¡Sorpréndeme!

Breaking News: सीएम योगी ने राणा सांगा मुद्दे पर कांग्रेस और सपा पर साधा निशाना | ABP News

2025-04-13 441 Dailymotion

राणा सांगा के मुद्दे पर योगी अदितियनाथ भड़क उठे और उन्होंने  बड़ा बयान भी दिया है.. उनका कहना है की राष्ट्र नायको का अपमान करते है कांग्रेस और समाजवादी पार्टी  बल्कि उन्होंने तो ये भी कहा की समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का DNA एक ही है , जब भारत में किसी महापुरुष को सम्मान देने की बात आये तो ये लोग कोई न कोई ऐसा प्रोपोगंडा अपनाएंगे जिससे समाज में आपस में बाटने का काम हो सके , चाहे वो छत्रपति शिवजी का अपमान क्यों न हो।